Pages

सोमवार, 29 नवंबर 2010

याद का बीज

मैनें बोया था एक बीज एक याद का
कुछ दिन हुए एक कांटा उभर आया है

उससे जख़्म-ए-दिल को सिल रही हूँ ।

                                                                                  

सु..मन 

22 टिप्‍पणियां:

  1. वाह !!
    क्या बात ! क्या बात ! क्या बात !

    जवाब देंहटाएं
  2. गजब कि पंक्तियाँ हैं
    ........बहुत पसन्द आया

    जवाब देंहटाएं
  3. मैनें बोया था एक बीज तेरी याद का
    कुछ दिन हुए एक कांटा उभर आया है
    उससे जख़्म-ए-दिल को सिल रही हूँ ।
    बिल्कुल अलग सा खूबसूरत अंदाज़...
    मेरा एक शेर मुलाहिज़ा फ़रमाएं-
    जिसकी फ़ुरक़त ने बढाया है मेरी मुश्किल को
    उसकी यादों ने ही आसान बना रखा है.

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह, आपने चंद शब्दों में दर्द की गहराइयाँ नाप ली

    जवाब देंहटाएं
  5. ज़ख्म - ए - दिल को सीने के लिए भी धागे की ज़रूरत होती है ..

    बहुत खूबसूरत लिखा है ...

    जवाब देंहटाएं
  6. इसे अच्छा न कहना जुल्म होगा .

    जवाब देंहटाएं
  7. अरुणा जी गागर मे सागर? वाह । शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  8. ला-अलफ़ाज़ हूँ. कुछ सूझ नहीं रहा कहने को.

    जवाब देंहटाएं
  9. आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया............

    जवाब देंहटाएं
  10. निर्मला कपिला जी ये अरुणा जी का नहीं मेरा ब्लॉग है............

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत खूब ... शायद वो दर्द का बीज होगा ... जो काँटा उगा गया ...

    जवाब देंहटाएं
  12. वाह जी वाह क्या बात है आपके लेखन में

    जवाब देंहटाएं
  13. एक खूब सुरत एहसास ....बहुत सुन्दर ..!!

    जवाब देंहटाएं