Pages

बुधवार, 20 जनवरी 2010

"प्रकृति के रंग"

शाम ढल आई

मेघ की गहराई

नीर बन आई

आसमा की तन्हाई

न किसे भी नज़र आई ;


रातभर ऐसे बरसे मेघ

सींचा हर कोना व खेत

न जाना कोई ये भेद

किसने खेला है ये खेल ;


प्रभात में खिला उजला रूप

धुंध से निकली किरणों मे धूप

खेत में महका बसंत भरपूर

अम्बर आसमानी दिखा मगरूर ;



पंछियों से उड़े मतवाले पतंग

डोर को थामे मन मस्त मलंग

मुग्ध हूँ देख “प्रकृति के रंग”

कैसे भीगी रात की तरंग

ले आई है रश्मि की उमंग !!






........................................

सु..मन 

1 टिप्पणी:

  1. Aapki rachnayen padh kar man jhoom uthta hai.
    Maa Saraswati aap par isi tarh meherban rahen aur aap apni rachnayen yahan likhti rahen.

    जवाब देंहटाएं