उजली चादर ओढ़े
निकला नया सवेरा ;
पर अधखुली इन आँखों से
छटा नहीं था अभी अँधेरा ;
थोड़ी सी थी नमी
छाया था अभी कोहरा !
ये सुबह बीत कर
दोपहर में बदल गई ;
हज़ार कोशिशे नाकाम रही
अँधेरा लिपटा था मुझसे अभी ;
दिन भी बीत गया ऐसे
इसी कशमकश में शाम गई !
रात ने आकर अब
चान्दनी की आस लगाई ;
रेगिस्तान की तपती रेत की तरह
उसे मिलेगी ठंडक ये ठाठ बंधाई ;
पर अमावस्या की रात को
चाँद कहाँ निकलता है ;
बस अँधेरा ही अँधेरा
सबको समेटे चलता है !
रात तो आखिर रात ठहरी
सुबह का फिर इंतज़ार हुआ ;
पर आज का सवेरा भी
वैसा ही अँधियारा हुआ ;
अधखुली इन आँखों को
उजाले का न दीदार हुआ !
इसी कशमकश --२
दिन बीत कर रातों में बदले
महीनों के क्षण सालों में बदले
पर न बदला तो वो सवेरा
अँधियारा सवेरा
अँधियारा सवेरा !!
.....................
सु..मन
निकला नया सवेरा ;
पर अधखुली इन आँखों से
छटा नहीं था अभी अँधेरा ;
थोड़ी सी थी नमी
छाया था अभी कोहरा !
ये सुबह बीत कर
दोपहर में बदल गई ;
हज़ार कोशिशे नाकाम रही
अँधेरा लिपटा था मुझसे अभी ;
दिन भी बीत गया ऐसे
इसी कशमकश में शाम गई !
रात ने आकर अब
चान्दनी की आस लगाई ;
रेगिस्तान की तपती रेत की तरह
उसे मिलेगी ठंडक ये ठाठ बंधाई ;
पर अमावस्या की रात को
चाँद कहाँ निकलता है ;
बस अँधेरा ही अँधेरा
सबको समेटे चलता है !
रात तो आखिर रात ठहरी
सुबह का फिर इंतज़ार हुआ ;
पर आज का सवेरा भी
वैसा ही अँधियारा हुआ ;
अधखुली इन आँखों को
उजाले का न दीदार हुआ !
इसी कशमकश --२
दिन बीत कर रातों में बदले
महीनों के क्षण सालों में बदले
पर न बदला तो वो सवेरा
अँधियारा सवेरा
अँधियारा सवेरा !!
.....................
सु..मन
Bas kuch hai tanha sa gum....
जवाब देंहटाएंSundar panktiyan hain!
Your blog is cool. To gain more visitors to your blog submit your posts at hi.indli.com
जवाब देंहटाएंbahut sundar kavita hai ............keep writing
जवाब देंहटाएं