@सर्वाधिकार सुरक्षित

सर्वाधिकार सुरक्षित @इस ब्लॉग पर प्रकाशित हर रचना के अधिकार लेखक के पास सुरक्षित हैं |

रविवार, 5 अप्रैल 2020

इंडिया लॉक डाउन डायरी ~ Day 12(आस का दीया)












मैंने दीया जला कर 
कर दी है रोशनी ...
तुम प्रदीप्त बन 
हर लो, मेरा सारा अविश्वास |

मेरे आराध्य !
आस के दीये में 
बची रहे नमी सुबह तलक !!


सु-मन


पढ़े ~ Day 11

शनिवार, 4 अप्रैल 2020

इंडिया लॉक डाउन डायरी ~ Day 11(ऑफिस फुलवारी)

आज बहुत दिन ऑफिस जाना हुआ 
















आज मिली फिर तुमसे
बैठी कुछ देर तुम संग
की दो चार बातें 
खूब चहक रही तुम 
लाल पीले फूलों संग 
बोटल-ब्रश भी
झूम रहा था लाली से 
गुलाब और चमेली
महक रहे थे शान से
नहीं था भय तुम्हें 
किसी संक्रमण का
प्रकृति को खुद में समाये
ले रही थी जीवंत साँसे
दे रही थी मानव को 
जीवन का असली सन्देश |

मेरी फुलवारी !
कि तुम मेरे जीवंत होने का साक्ष्य हो ||


सु-मन 


पढ़े ~ Day 10

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

इंडिया लॉक डाउन डायरी ~ Day 10 (शाम)











त्रिवेणी 


ठहर गई भागदौड़ भरी जिंदगी एक पल में
जंग बिना ही बंद हो गए सब दफ़्तर के ताले

शामें खुद मयखाने सी नशीली हो गयी है आजकल !!


सु-मन 

पढ़ें ~ day 9




गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

इंडिया लॉक डाउन डायरी ~ Day 9 (राम नवमी)

राम नवमी की शुभकामनाएँ 



















सुन लो अरज अब मेरे राम  
तुम ही खैवया जपूँ तेरा नाम 
जगत पर आया है संकट भारी
हर लो सब पीड़ा कर दो कल्याण !!

सु-मन 

पढ़ें ~ Day 8

www.hamarivani.com
CG Blog www.blogvarta.com blogavli
CG Blog iBlogger