पक्का निश्चय कर
साध कर अपना लक्ष्य
चले थे इस बार ये कदममंजिल की ओर
मन में विश्वास लिए
मान ईश्वर को पालनहार
कर दिया था अर्पित खुद को
उस दाता के द्वार
मेहनत का ध्येय लिए
कर दिए दिन रात एक
त्याग दिए थे हर सुख साधन
कर्म के इम्तिहान में
कभी किसी पल
तुम आकर मुझे डराते
तोड़ने लगते थे मेरा विश्वास
अपने दलीलों से
तब मैं -
मन में ऊर्जा सृजित कर
ख़ामोश कर देती थी तुमको
मेहनत और कर्म की प्रधानता से
बाद महीनों -
तुम फिर मेरे सामने हो
उन्हीं दलीलों के साथ
सशक्त, अडिग,ऊर्जावान
और मैं -
मेहनत के उड़ते रंग लिए
विश्वास की टूटी डोर पकड़े
ख़ामोश, मँझधार , ऊर्जाहीन ।
ऐ प्रारब्ध !
मान ईश्वर को पालनहार
कर दिया था अर्पित खुद को
उस दाता के द्वार
मेहनत का ध्येय लिए
कर दिए दिन रात एक
त्याग दिए थे हर सुख साधन
कर्म के इम्तिहान में
कभी किसी पल
तुम आकर मुझे डराते
तोड़ने लगते थे मेरा विश्वास
अपने दलीलों से
तब मैं -
मन में ऊर्जा सृजित कर
ख़ामोश कर देती थी तुमको
मेहनत और कर्म की प्रधानता से
बाद महीनों -
तुम फिर मेरे सामने हो
उन्हीं दलीलों के साथ
सशक्त, अडिग,ऊर्जावान
और मैं -
मेहनत के उड़ते रंग लिए
विश्वास की टूटी डोर पकड़े
ख़ामोश, मँझधार , ऊर्जाहीन ।
ऐ प्रारब्ध !
इम्तिहान में हारी मैं और तुम फिर जीत गए !!
सु-मन
कुछ इम्तहानों में हम जानकर fail हो जाना चाहते हैं।कुछ बातों को जानकर हुम् नही जानना चाहते हैं।दिल ही तो हैं आखिर।
जवाब देंहटाएंइम्तिहान में हारी मैं और तुम फिर जीत गए !!
सुंदर लेखन भावपूर्ण रचना।
सुंदर लेखन
जवाब देंहटाएंअसफलता ही अनुभवों के संघठन का मौका देती है और इसके बाद नई ऊर्जा के साथ लक्ष्य की प्राप्ति होती है।
जवाब देंहटाएंसुंदर।
हारकर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं। कभी कभी हारना भी अच्छा होता है। सुंदर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंभावपूर्ण सुंदर रचना..
जवाब देंहटाएंसमय दोहराता है ख़ुद को पर दूसरी बार अनुभव साथ होता है ।।।
जवाब देंहटाएंगहरी रचना ...
Such a great line we are Online publisher India invite all author to publish book with us
जवाब देंहटाएंप्रारब्ध को स्वीकारना श्रम के महत्व को कम तो नहीं करता, हाँ उसमें रहस्यमयता का पुट भर देता है..जिन्दगी एक रहस्य ही तो है..
जवाब देंहटाएं