@सर्वाधिकार सुरक्षित

सर्वाधिकार सुरक्षित @इस ब्लॉग पर प्रकाशित हर रचना के अधिकार लेखक के पास सुरक्षित हैं |

शुक्रवार, 29 जनवरी 2016

शब्द से ख़ामोशी तक – अनकहा मन का (६)

                         खाली को भरने की कवायद में भरते गए सब कुछ अंदर । कुछ चाहा कुछ अनचाहा । भर गया सब..बिलकुल भरा प्रतीत हुआ, लेश मात्र भी जगह बाकी ना रही । फिर भी उस भरे में कुछ हल्कापन था । कुछ था जो कम था...दिखने में सब भरा भरा..फिर खाली खाली सा । भरे की तलाश कम नहीं हुई ..भटकते रहे उसकी तलाश में । जो मिला भर लिया अंदर..खाली को भरना भर था । भरता गया खालीपन अंदर..पूरा भर गया... तलाश ख़त्म ना हुई | भरे हुए में शेष की मौजूदगी हमेशा भरती है कुछ अंदर |

भरे हुए खालीपन में अभी और जगह बाकी है !!

सु-मन

11 टिप्‍पणियां:

  1. खालीपन
    रहता तो
    आखिर में
    खालीपन ही है
    असम्भव सा
    प्रतीत होता है
    भरना ..
    खालीपन का..
    ....
    खालीपन
    प्रसवित होते ही हैं
    खालीपन से
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. आसाँ नहीं खालीपन को भरना किसी के लिए भी ..

    बहुत सही ..

    जवाब देंहटाएं
  3. कुछ भरे को
    खाली कर लो
    कुछ खाली को
    खाली भर लो
    किसी दिन
    खाली के भी
    अच्छे दिन
    जरूर आयेंगे
    खाली बिकना
    शुरु होंगे
    फिर से
    भरने के लिये
    सारे खाली
    खाली खाली में
    ही खाली
    हो जायेंगे ।

    जवाब देंहटाएं
  4. भावपूर्ण सुन्दर प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  5. भावपूर्ण सुन्दर प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  6. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल शनिवार (30-01-2016) को "प्रेम-प्रीत का हो संसार" (चर्चा अंक-2237) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  7. मर्मस्पर्शी ....बहुत गहरी पंक्तियाँ

    जवाब देंहटाएं
  8. खाली को भूल जाओ, भरे को याद रखो..यह कठिन अवश्य है लेकिन आवश्यक है सुकून पाने को...बहुत सुन्दर और भावपूर्ण अभिव्यक्ति...

    जवाब देंहटाएं

www.hamarivani.com
CG Blog www.blogvarta.com blogavli
CG Blog iBlogger